रुपये के लेन-देन को लेकर मुंगेर के युवक का गोगरी में किया गया था अपहरण
खगड़िया. गोगरी थाना क्षेत्र केडीएस कॉलेज के समीप से अपह्त युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. पुलिस ने पांच अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को गोगरी डीएसपी अखिलेश कुमार ने प्रेसवार्ता बताया कि बीते 25 दिसंबर को गोगरी थाना क्षेत्र के केडीएस कॉलेज के समीप से मुंगेर जिले के सिताकुंड निवासी चन्द्रमणि मंडल के पुत्र अमन कुमार का अपहरण कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि रुपये के लेन-देन में अमन का अपहरण कर हत्या करने की साजिश की गयी थी, लेकिन सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गयी. टीम गठित कर छापेमारी की गयी. अपहृत युवक के पिता के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध थाना में कांड संख्या 332/25 दर्ज किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.अपहरण में शामिल पांच बदमाश गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण किये गये अमन को केडीएस कॉलेज के पास से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने पांच अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. अपहरणकर्ता के पास से पांच मोबाइल और दो बाइक बरामद किया गया. बताया कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के बन्नी निवासी स्व जयजयराम पासवान के पुत्र दिवाकर पासवान, पकरैल निवासी फुलेश्वर यादव के पुत्र सुमन कुमार उर्फ बाबा, रोहरी निवासी अबोध मंडल के पुत्र निखिल कुमार, चौथम के गढ़िया निवासी उमेश पासवान के पुत्र करण कुमार, मानसी थाना क्षेत्र के ठाठा निवासी पवन कुमार सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार को युवक के अपहरण मामले में गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में पुलिस उपाधीपक्षक सह थानाध्यक्ष तरूण कुमार पाण्डेय, पुलिस निरीक्षक सह महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित पुलिस मौजूद थे.
कॉलेज गया था अमन, कर लिया गया अपहरण
सिताकुंड निवासी चंद्रमणि मंडल ने बताया कि अमन घर से केडीएस कॉलेज में नामांकन के लिए गोगरी जाने की बात कह कर निकला था. अमन द्वारा बताया गया था कि बीए पार्ट टू सेमेस्टर में नामांकन कराना है. लोगों की माने तो अपहरणकर्ता और अमन के बीच पांच लाख रुपये का लेन देन था. कई माह से अमन रुपये नहीं दे रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

