खगड़िया. 15 दिसंबर को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का 63वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कुमार ठाकुर ने बताया कि उसी दिन पितामह दिवस उत्सव आयोजित किया जायेगा. स्थापना दिवस पर छात्रों द्वारा निर्मित चित्रकला, विज्ञान मॉडल, साहित्य की प्रदर्शनी लगाया जायेगा. केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं तथा पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवीन कुमार, विशिष्ट अतिथि डीडीसी अभिषेक पालासिया मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

