डीडीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खगड़िया. बाल विवाह को समाप्त करने के उद्देश्य के साथ चल रहे बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रथ को रवाना किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अभिषेक पालासिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ को जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया. समुदाय के लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया. रथ के माध्यम से लोगों को बाल अधिकार, शिक्षा का महत्व, बाल विवाह से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के सभी जिलास्तरीय अधिकारी, डीआरडीए के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी आइसीडीएस ने बताया कि यह विशेष रथ अभियान जिले में समाज के विभिन्न वर्गों तक संदेश पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा. शत-प्रतिशत बाल विवाह रोकथाम के लक्ष्य की ओर महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. उनके द्वारा बताया गया कि यह 100 दिन तक अभियान चलेगा. इस संबंध में सभी ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

