बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है. इसके कारण लोग ठंड की कनकनी से बचने के लिए या तो घर में रहे या फिर कामकाजी लोग अलाव के सहारे जैसे तैसे समय गुजारने को मजबूर हैं. हालांकि भीषण ठंड में भी निजी शिक्षण संस्थान धड़ल्ले से संचालित हो रहा है, जबकि ठंड को गंभीरता से लेते कोल्ड डे घोषित कर जिला प्रशासन के निर्देश पर गत 25 दिसंबर से सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया है, लेकिन प्रखंड मुख्यालय अवस्थित दर्जनों कोचिंग संस्थानों में ठंड में भी पढ़ाई चल रही है. इसके कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को एक कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर लौट रही बोबिल सिकंदरपुर की छात्रा प्रखंड कार्यालय समीप पीडब्ल्यूडी पथ पर ठंड की चपेट में आकर गिर गयी समाजसेवी धनंजय गुप्ता ने छात्रा पर पड़ी तो उसे समीप ही निजी आवास पर अलाव समीप ले गया. इसकी सूचना परिजनों कोदी. स्थिति बेहतर होने पर उसे घर पहुंचा दिया. लोगों ने ठंड को देख मनमाने तरीके से संचालित हो रहे निजी कोचिंग सेंटर को बंद करवाने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

