21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली व रमजान को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

होली व रमजान को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

बेलदौर. आदर्श थाना परिसर में होली व रमजान को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार आदि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ने की. बैठक के दौरान संबंधित जनप्रतिनिधि व पार्टी नेताओं से पंचायत की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेकर शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने पर उनकी राय ली. वहीं मुस्लिम समाज के लोगों का रमजान का महीना चल रहा है. इस क्रम में शुक्रवार के दिन होली है, जिससे नमाज के दौरान रंग लगाने की संभावना को उनके समक्ष रखा गया. वही सीओ अमित कुमार ने जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने की अपील की. इसके अलावे इन्होंने बताया कि रंगोत्सव खुशी का प्रतीक है, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न किया जाय. सभी को स्वेच्छा से होली मनानी चाहिए, जबरदस्ती रंग नहीं डालें व होली पर्व पर पूर्ण तरह से डीजे बंद रहेगी. वही होली के पहले शराब को लेकर जगह-जगह पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. शराब बेचने व पीने वालों को चिन्हित कर होली पूर्व कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह सूचना को फैलाने से हम सभी को रोकना है ताकि शांतिपूर्ण माहौल में होली व रमजान का पर्व संपन्न हो सके. बैठक में एसआइ रामजीवन सिंह यादव, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज, राजद नेता सोनू कुमार भगत, पूर्व दफादार मोहम्मद जियाउद्दीन, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद धन्ना, समाजसेवी ऋषभ कुमार, संजय शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव कुमार, रंजन कुमार, पूर्व सरपंच हरदेव यादव, धनंजय कुमार , मुखिया विरेन्द्र उर्फ कारे सहनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel