8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीर सपूत अरविंद के अदम्य साहस पर परबत्तावासियों को गर्व

वीर सपूत अरविंद के अदम्य साहस पर परबत्तावासियों को गर्व

31 दिसम्बर 2001 को जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब देते शहीद हुए थे अरविंद झा परबत्ता. शहीदों का अदम्य साहस, राष्ट्रप्रेम व बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. ऐसे वीर सपूतों के त्याग से ही हमारा देश स्वतंत्र हुआ व हम गर्व से स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं. बीते 31 दिसंबर 2001 को जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए परबत्ता के सपूत अरविंद झा शहीद हो गये थे. उनकी शहादत को आज भी परबत्ता वासी सलाम करता है और उनकी शहादत पर सभी युवाओं को गर्व है. शहीद जवान अरविंद कुमार झा का जन्म 2 मई 1975 को परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मुरादपुर गांव में हुआ था. स्व रामेश्वर झा व माता स्व भगवती देवी के चौथे सपूत अरविंद कुमार झा की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के इंदिरा माध्यमिक विद्यालय व श्री कृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव में हुई थी. दानापुर में 1991 में उन्हें थल सेना में नौकरी मिली थी और 24 आरआर रेजिमेंट में शामिल होकर देश की हिफाजत में लग गये. 31 दिसंबर 2001 को जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए देश के लिए शहीद हो गए. चार भाई मे सबसे छोटे अरविंद कुमार झा फुटबॉल के बड़े बेहतरीन खिलाड़ी थे. हंसमुख मिजाज के अरविंद कुमार झा जब भी गांव छुट्टी में आते थे तो युवाओं में जोश भरने का काम करते थे. मुरादपुर के मैदान में युवाओं के साथ सुबह में दौड़ के साथ फुटबॉल भी खेला करते थे. आज भी इनकी कहानी सुनकर लोगों की आंखें नम हो जाती है. वहीं सामाजिक कार्यों में भी रुची रखने वाले वीर सपूत शहीद जवान को कभी भूला नहीं जा सकता है. 2005 में किया गया था प्रतिमा का अनावरण 31 दिसंबर 2005 को मध्य विद्यालय मुरादपुर के मैदान में शहीद जवान अरविंद कुमार झा की आदमकम प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन जिला परिषद के अध्यक्ष मीरा कुमार, जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलेश , परबत्ता थाना प्रभारी प्रमोद कुमार झा, मुखिया जनार्दन सिंह सहित स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि व इलाके के शिक्षाविद , बुद्धिजीवियों ने किया था. परबत्ता के युवा मनायेंगे शहादत दिवस मुरादपुर के युवाओं के द्वारा शहीद अरविंद झा की शहादत दिवस 31 दिसंबर को मनायेंगे. उनके आदमकद प्रतिमा पर युवाओं के द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा. साथ ही सरस्वती पूजा समिति मुरादपुर ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सरस्वती पूजा गांव के वीर सपूत शहीद अरविंद कुमार झा की 25वीं शहादत दिवस के रूप में मनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel