8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीपीओ के औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप

पठन-पाठन की व्यवस्था में सुधार लाने की दी नसीहत

पठन-पाठन की व्यवस्था में सुधार लाने की दी नसीहत बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के प्रावि एवं मवि में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं पौष्टिक एमडीएम की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने करीब एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण कर फीडबैक लिया. इस दौरान संबंधित विद्यालय के एचएम एवं शिक्षकों के बीच हड़कंप मची रही. जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पिरनगरा पंचायत के उदहाबासा एवं भखनाबासा समेत करीब एक दर्जन विद्यालयों का जांच किया. इस दौरान जब वे मध्य विद्यालय उदहा बासा पहुंचे तो विद्यालय के शिक्षकों में हड़कंप मच गया. कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा मध्याह्न भोजन पंजी छात्र उपस्थिति पंजी के जांचोपरांत विद्यालय के शिक्षकों को बुलाकर विद्यालय का संचालन बेहतर तरीके से करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय समय पर पहुंचे. जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अनुशासन के साथ जमीनी शिक्षा मिल सके. इस दौरान जब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में करीब 174 छात्र-छात्राएं नामांकित है. जबकि विद्यालय में 6 शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं. बुधवार को पांच शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे लेकिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने निर्देश दिया सभी शिक्षक अपना घर समझ कर विद्यालय को सुचारू रूप से चलाएं ताकि छात्र-छात्राओं को जमीनी शिक्षा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel