बेलदौर. प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन के सभागार में पैक्स प्रबंधक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें पैक्सों के क्रियाकलापों को कंप्यूटरीकृत व ऑनलाइन किये जाने की जानकारी देते हुए इसके क्रियान्वयन से संबंधित बुनियादी प्रशिक्षण दिया. बीसीओ ने बताया कि अब पैक्स भी कम्यूटरीकृत हो गया है. जिसके तहत अब 14 दिनों का हैंड होल्डिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब पैक्स का सारा कार्य ऑन लाइन संचालित होंगे. इसके लिए दो सप्ताह का हैंड होल्डिंग का प्रशिक्षण दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

