25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रहीमपुर में खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा इस वित्तीय वर्ष मत्स्य संबंधी सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी

खगड़िया. सदर प्रखंड के रहीमपुर पंचायत स्थित रेसीडेंसी सभागार कक्ष में जिला स्तरीय शारदीय (खरीफ) कर्मशाला-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएयू सबौर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ रविंद्र कुमार सोहाने द्वारा किया गया. निदेशक अटारी डॉ अंजनी कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा भारत भूषण, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ जितेंद्र कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विपिन कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, सहायक निदेशक उद्यान रजनी सिन्हा, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण श्वेता कुमारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण सुशील कुमार राय ने भाग लिया. निदेशक प्रसाद शिक्षा डॉ आर सुहाने द्वारा खरीफ मौसम में किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती के बारे में जानकारी दिया. शारदीय ( खरीफ) मौसम में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से दी गयी. उद्यान द्वारा चलाई जा रही किसानों के हित की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहायक निदेशक उद्यान रजनी सिन्हा द्वारा जानकारी दी गई. कृषि अभियंत्रण द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न उपकरणों पर दी जाने वाली सब्सिडी की जानकारी सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण सुशील कुमार राय द्वारा दी गई. पौध संरक्षण द्वारा खरीफ मौसम में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई. जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग से इस वित्तीय वर्ष में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा इस वित्तीय वर्ष मत्स्य संबंधी सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी. निदेशक आत्मा भारत भूषण द्वारा आत्मा के विभिन्न योजनाओं की जानकारी जिला में फार्मर रजिस्ट्री और बिहार कृषि एप संबंधी जानकारी किसानों के बीच दी. इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों किसानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel