23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन संबंधी सभी तकनीकी की दी गयी विस्तृत जानकारी

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कोषांग द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग शनिवार को दी गयी.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

खगड़िया. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कोषांग द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग शनिवार को दी गयी. यह प्रशिक्षण पहले भी मास्टर ट्रेनर्स को दो चरण में दिया जा चुका है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से चयनित मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन संबंधी सभी तकनीकी एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी, ताकि वे आगामी प्रशिक्षण सत्रों में अन्य कार्मिकों को सही दिशा में प्रशिक्षित कर सकें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को कहा कि निर्वाचन कार्य राष्ट्र के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व का अभिन्न अंग है. इसलिए सभी प्रशिक्षक पूरी तत्परता, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि जिले में मतदान शांति, निष्पक्षता और सटीकता के साथ संपन्न हो. वहीं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार सिंह ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन, मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, मतदान केंद्र की तैयारी, आचार संहिता, मतदाता जागरूकता, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की सुविधा, संचार व्यवस्था तथा निर्वाचन व्यय निगरानी से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, जिला नोडल पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के प्रभारी अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार नवीनतम प्रशिक्षण मॉड्यूल के आधार पर प्रस्तुतीकरण, प्रश्नोत्तर सत्र और वीडियो प्रदर्शन भी कराया गया. प्रशिक्षकों को चुनाव के दौरान आने वाली तकनीकी व प्रबंधन संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया. जिला सूचना पदाधिकारी के सहयोग से मतदाता जागरूकता संबंधी प्रचार सामग्री भी प्रदर्शित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel