बिहार के खगड़िया में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव सतखुट्ठी की है. मृतक की पहचान 77 वर्षीय कौशल सिंह के रूप में की गयी है जो अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे और सुबह मृत अवस्था में पाए गए. नींद में ही अपराधियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
दरवाजे पर सो रहे बुजुर्ग की हत्या
जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव सतखुट्ठी में बुधवार की अहले सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.77 वर्षीय कौशल सिंह को बदमाशों ने उस वक्त गोली मारी जब वह अपने दरवाजे पर सो रहे थे. घर वालों को इस घटना की भनक भी नहीं लगी. सुबह जब सभी लोग जगे तो कौशल सिंह को मृत अवस्था में पाया. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया.
सीने में मारी गयी दो गोली
हत्या की सूचना मृतक के परिजनों ने फौरन पुलिस को दी. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कौशल सिंह के सीने में दो गोली मारी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल परिजनों का बयान दर्ज कराया गया है और हर बिंदु पर जांच शुरू की गयी है.
बोले थानाध्यक्ष…
थानाध्यक्ष ने घटना को लेकर बताया कि परिजनों के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पैसे लेनदेन के चलते बुजुर्ग की हत्या की बातें सामने आई है. फिलहाल मामले में सघन छानबीन किया जा रहा है . इधर घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जुटे थे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी में थी.

