खगड़िया. पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से नामांकन पर्चा दाखिल की है. गाजे-बाजे और हजारों समर्थक के साथ पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव नामांकन पर्चा दाखिल करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर समर्थकों की भीड़ लगी रही. नामांकन के बाद पूर्व विधायक पूनम देवी के बाहुबलि पूर्व विधायक रणवीर यादव ने शहर में भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद लिया. पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कहा कि नीतीश जी बीमार नहीं होते तो पूर्व विधायक पूनम यादव का टिकट नहीं कटता. पूनम रणवीर को हार जीत का प्रवाह नहीं है. बैगर जाति धर्म व पार्टी से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करते हैं और करते रहेंगे. असली जनता दल यू व फर्जी जनता दल यू बीच राजनीतिक लड़ाई है. मौके पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रतन पासवान, प्रदेश महासचिव मो. मासूम सहित हजारों लोग मौजूद थे.
एनडीए प्रत्याशी जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने भरा नामांकन पर्चा
खगड़िया.
एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार बबलू मंडल ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी बबलू मंडल प्रस्तावक भाजपा नेता सीए अनुज व जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत के साथ अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किये. जेएनकेटी स्टेडियम में आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. मंच संचालन जदयू जिला महासचिव दिलीप कुमार पोद्दार ने किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जदयू उम्मीदवार बबलू मंडल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बबलू मंडल समर्पित और ईमानदार पार्टी के कार्यकर्ता और जन सेवक हैं. उन्होंने लालू राबड़ी शासनकाल याद दिलाते हुए कहा कि 2005 से पहले कहीं कोई सड़क नहीं थी, यदि थी तो गड्ढे में सड़क थी. आतंक और जंगल राज था. 2005 के नवम्बर में नीतीश कुमार की सरकार बनी और न्याय के साथ विकास होने लगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस बार चुनाव में ऐसा तीर चलायें कि लालटेन फूट जाय. मंच पर मौजूद जदयू उम्मीदवार बबलू मंडल एवं अलौली विधानसभा के उम्मीदवार रामचंद्र सदा को माला पहनाया गया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता संजय पासवान, लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हम सेकुलर जिला अध्यक्ष रामबली राम, पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कंचन पटेल, जदयू के वरिष्ठ नेता सुशांत यादव, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, राजकुमार फोगला, शंभू झा, रुस्तम अली, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, युवा जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, हर्षवर्धन कुशवाहा, राजवर्धन कुशवाहा, इंजीनियर धर्मेंद्र यादव, राजेश सिंह, अनुपम सिंह, गजाधर यादव, डॉ इन्दूभूषण कुशवाहा आदि मौजूद थे.महागठबंधन प्रत्याशी डॉ चंदन ने सदर विधानसभा से कराया नामांकन
खगड़िया.
महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. चंदन यादव ने शुक्रवार को खगड़िया विधानसभा सीट पर नामांकन पर्चा दाखिल किया. जयप्रकाश नगर स्थित आवास से रैली के साथ नामांकन स्थल के लिए निकले. रैली जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से होकर गुजरते हुए उत्साह और जोश के माहौल में अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां नामांकन दाखिल किया गया. नामांकन रैली में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रैली में महिलाओं, युवाओं, किसानों, मजदूरों और बुजुर्गों की भारी उपस्थिति रही. मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ चंदन यादव ने कहा कि यह चुनाव खगड़िया के विकास, न्याय और जनसेवा की लड़ाई है. महागठबंधन की विचारधारा जनता की आवाज है. मुझे विश्वास है कि खगड़िया की जनता इस बार परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक मत देगी.परबत्ता विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी बाबू लाल शौर्य ने कराया नामांकन
खगड़िया.
परबत्ता विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी बाबू लाल शौर्य ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. सांसद राजेश वर्मा के साथ एनडीए प्रत्याशी बाबू लाल शौर्य अनुमंडल कार्यालय गोगरी नामांकन कराने पहुंचे थे. मौके पर एनडीए घटक दल के सभी नेता मौजूद थे. गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार अंतिम दिन दोनों विधानसभा से कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. बता दें कि परबत्ता विधानसभा से नो एवं बेलदौर विधानसभा से ग्यारह अभ्यर्थियों ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. परबत्ता विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह गोगरी एसडीओ कृतिका मिश्रा ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन एनडीए लोजपा (आर) से बाबू लाल शौर्य, निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार शर्मा, नविता कुमारी, आदित्य कुमार, सोनू कुमार, सतीश प्रसाद सिंह, अच्युतानंद पासवान, शंकर कुमार चौधरी एवं अवनीश कुमार ने नामांकन कराया है. जबकि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह गोगरी डीसीएलआर राजकुमार ने बताया कि जदयू प्रत्याशी पन्नालाल सिंह पटेल, कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश कुमार निषाद, रालोजपा सुनीता शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी रणधीर केशरी, शिवनारायण सिंह, अवधेश कुमार पंडित, राजो सहनी, विद्यानंद यादव, अटल बिहारी, तनिता भारती एवं मो जमील अहमद ने नामांकन कराया है.अलौली में एनडीए से रामचंद्र सदा व राजद से रामवृक्ष सदा ने कराया नामांकन
खगड़िया.
अलौली विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा व राजद से निवर्तमान विधायक रामवृक्ष सदा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. गर्मी के बावजूद ढोल-नगाड़ों, नारों और पार्टी के झंडों से अलौली का माहौल चुनावी रंग में रंग गया था. वहीं पूर्व विधायक रामचंद्र सदा के साथ पहुंचे समर्थकों ने अनुमंडल कार्यालय के बाहर पूरे दिन डटे रहे. अलौली विधायक रामवृक्ष सदा को राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, राजद के वरिष्ठ नेता प्रफुल्लचंद्र घोष, रणवीर कुमार, डॉ. गुलसनोवर, डॉ. कवींद्र कुमार, राजद नेता गुड्डू प्रताप, प्रमोद यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

