चौथम. प्रखंड क्षेत्र के नये बीडीओ रंजीत कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. जानकारी के अनुसार बीडीओ मो मिन्हाज के तबादला होने के बाद नये बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने प्रभार लिया. इस दौरान सभी प्रभार की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करते हुए तत्कालीन बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने प्रभार नये बीडीओ रंजीत कुमार को सौंपा. बीडीओ ने प्रखंड के सभी कर्मियों से बारी-बारी से उनका परिचय एवं विभाग की जानकारी ली. मौके पर अंचल अधिकारी रविराज, मध्य बौरने पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुमार, कर्मी सुमन कुमार, राजीव कुमार, लेखापाल रविंद्र कुमार, आदेश पाल छेदी पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

