बेलदौर. नालंदा पुलिस ने दो साइबर ठग को बेलदौर पुलिस के सहयोग से बुधवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. गिरफ्तार आरोपितों में बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादी गांव के सरस्वती नगर गांव निवासी धनिक लाल शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार व राजेश साह के पुत्र कारू कुमार शामिल है. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व नालंदा जिले की एक महिला ने साइबर थाना में साइबर ठग के द्वारा उनके अकाउंट से चालीस हजार रुपये निकासी कर लेने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल करने के बाद टावर लोकेशन के आधार पर बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादी गांव पहुंचकर दो आरोपित युवक को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दो साइबर ठग को नालंदा पुलिस मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया जो अपने साथ हिरासत में लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

