सहरसा जिले के चिरैयां ओपी क्षेत्र के बेलाही गांव के समीप हुई घटना ………….
शादी समारोह में चौथम थाना क्षेत्र के ठुठी मोहनपुर गांव से भाग लेने जा रही थी चिरैयांमानसी. हाइवा की चपेट में आने से मां बेटी की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. बताया जाता है कि चौथम थाना क्षेत्र के ठुठी मोहनपुर गांव से भाई के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए भाई के साथ चिरैयां जाने के दौरान घटना हुई है. घटना में मां बेटे की मौत हो गयी. जबकि तीन बच्चे जख्मी हैं. जख्मी का इलाज किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के झमटा वार्ड संख्या दस निवासी अमित सदा की 25 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी मायके से भाई व बच्चों के साथ एक बाइक पर सवार होकर चिरैयां जा रही थी.
रिश्तेदार के घर आज था शादी
स्थानीय लोगों ने बताया कि काजल कुमारी के रिश्तेदार के घर चिरैयां में रविवार को शादी समारोह होने वाला था. मटकोर के दिन 19 वर्षीय भाई आनंद कुमार के साथ काजल कुमारी तीन बच्चों को लेकर बाइक पर जा रही थी. इसी दौरान हाइवा की चपेट में आने से काजल कुमारी की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि एक वर्षीय वीर कुमार की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गया. वहीं बाइक चालक आनंद कुमार, सृष्टि कुमारी, सिवानी कुमारी की जख्मी हो गयी. जख्मी दोनों बच्चे व आनंद का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
सड़क निर्माण में लगा था हाइवा
बताया जाता है कि एक बाइक पर काजल कुमारी तीन बच्चों के साथ जा रही थी. चिरैयां थाना क्षेत्र के बेलाही गांव के समीप सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. बाइक सवार अनियंत्रित हो गया. सामने से आ रही हाइवा की चपेट में आ गया. जिसके कारण बाइक पर सवार काजल कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं एक वर्षीय वीर कुमार सहित तीनों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान वीर कुमार की मौत हो गयी. वार्ड सदस्य अरुण सदा ने बताया कि ठुठी मोहनपुर गांव से बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान चिरैयां थाना क्षेत्र के बेलाही गांव के समीप हाइवा की चपेट में आ जाने के कारण उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिवार के सदस्य बबलू कुमार ने बताया कि चिरैया थाना हाइवा को जब्त कर लिया गया.
एक साथ उठी मां बेटे की अर्थी
बलहा गांव से एक साथ मां बेटे की अर्थी निकाली गयी. मां बेटे की अर्थी देख लोगों की आंखें नम हो गयी. परिजनों के चित्कार से गांव दहल गया. बताया जाता है कि मृतका का पति बाहर में मजदूरी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

