खगड़िया. मंगलवार को परबत्ता विधायक बाबू लाल शोर्य सदर अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में तैनात गार्ड की समस्याओं की जानकारी ली. अस्पताल में तैनात गार्ड ने विधायक को एजेंसी के करतूत की जानकारी दी. अस्पताल में ड्यूटी करने वाले गार्ड ने विधायक को बताया कि वे लोग प्रतिदिन ड्यूटी करते हैं. एवज में 13 हजार 157 रुपये कंपनी द्वारा भुगतान किया जाता है, लेकिन पुन: कंपनी के गार्ड मैनेजर द्वारा पांच हजार रुपये वापस मांग लिया जाता है. खाता में तो 13 हजार 157 रुपये आता है, लेकिन वास्तव में उन्हें आठ हजार 157 रुपये प्रतिमाह मिलता है. नहीं देने पर हटा दिये जाने की धमकी दी जाती है. वे वजह आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जाता है. डीएम से शिकायत करने पर पांच दिनों का वेतन काट लिया गया. इसके अलावे अस्पताल में लगे गार्ड ने बताया कि अस्पताल परिसर में मरीजों का मोबाइल व अन्य सामान चोरी होने पर उनलोगों के ऊपर आरोप लगाया जाता है. जब चोर को पकड़ कर दिया जाता है, तो अस्पताल प्रशासन उसे छोड़ देता है. विधायक ने गार्ड को आश्वासन दिया कि वे एजेंसी से बात करेंगे. इधर, उपाधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ बलवंत कुमार, डॉ अमोद कुमार, प्रबंधक प्रणव कुमार, अतुल कुमार ने विधायक को बुके भेंट कर स्वागत किया. बताया कि अस्पताल में पिछले दो साल से सर्जन और मेडिसिन विशेषज्ञ नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

