बेलदौर. प्रखंड के कैंजरी पंचायत के इटहरी बासा गांव में नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय भवन का विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया. जिससे आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है. मौके पर विधायक ने कहा कि अब बच्चों को खुले आकाश के नीचे पठन पाठन नहीं करना पड़ेगा. नवनिर्मित भवन में अब सुचारू रूप से पठन-पाठन होगा. उन्होंने विद्यालय भवन, शौचालय, खेल मैदान सहित स्कूली बच्चों के आवाजाही को लेकर उपयोग किए जा रहे रास्ते का निरीक्षण कर इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी स्थानीय लोगों को सौंपा. ताकि स्कूली बच्चों को कोई असुविधा नहीं हो. विधायक ने सीओ अमित कुमार को तत्काल फोन कर विद्यालय तक बेहतर संपर्क पथ निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया. विधायक ने भवन निर्माण में पाई गई गड़बड़ी को सुधार करने का निर्देश दिया. समाजसेवी उदय कुमार मंडल ने कहा कि भवन नहीं रहने के कारण इस विद्यालय को समीप के ही दूसरे प्राथमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया था. इससे उक्त विद्यालय के बच्चों को आने जाने में असुविधा हो रही थी. अब भवन निर्माण हो जाने से बच्चों की परेशानी दूर हो जाएगी. मुखिया प्रतिनिधि बृजेश कुमार ने विधायक पन्नालाल सिंह पटेल से एक खेल मैदान का निर्माण करवाने का आग्रह किया. शिक्षक मनोज कुमार ने भवन निर्माण कर रहे ठेकेदार के अधूरे कार्य की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट किया. पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह ने विद्यालय के रंग-रोगन, विद्यालय परिसर में मिट्ठी भराई कार्य नहीं किए जाने की शिकायत विधायक श्री पटेल से किया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जेपी कुमार, रौशन कुमार, सीताराम यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुखो सदा, उप मुखिया बीरबल उर्फ राकेश रंजन, मिथिलेश कुमार, मो. सलाउद्दीन, सुरेश पंडित, दीप्ति कुमारी, सुषमा कुमारी, पंकज कुमार, ऋतु राज सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

