खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार गांव से पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. निर्मित कट्टा सहित कई कारतूस व उपकरण पुलिस ने बरामद किया है. मजदूरी की आर में आग्नेयास्त्र निर्माण कर रहे पिता पुत्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मथार वार्ड संख्या 06 निवासी स्व वसंत शर्मा के पुत्र प्रेम शर्मा के घर छापेमारी की गयी. इस दौरान आग्नेयास्त्र के निर्माण में उपयोग किये जा रहे उपकरण बरामद किया गया.एसपी ने बताया कि प्रेम शर्मा के पुत्र शंभू शर्मा व वसंत शर्मा के पुत्र प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. पिता पुत्र का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रेम शर्मा मजदूरी की आर में हथियार निर्माण का कार्य करता था. ताकि किसी को उस पर शंका न हो,लेकिन पुलिस गिरफ्त में आ गया. प्रेम शर्मा पूर्व में भी शस्त्र अधिनियम के तहत जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रेम शर्मा के घर से चार देशी कट्टा, एक ड्रील मशीन, एक हैंड बेस, आरी, पांच रेती, एक लोहे का सरसी, एक लोहे का ग्रेंडर मशीन, एक लोहे का टोपना, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, हथौड़ी, लोहे का बट एक तथा दो मिस फायर कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पिता पुत्र के विरूद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या 40 – 2025 दर्ज किया गया है. प्रेम शर्मा के विरूद्ध पूर्व में भी मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 33 – 2003 दर्ज है. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार सिंह, संतोष सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है