20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिस्कोमान भवन निर्माण की मांग को ले भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बिस्कोमान गोदाम भवन के निर्माण व घेराबंदी को लेकर वन पर्यावरण सह सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह एमएलसी प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने ज्ञापन सौंपा.

खगड़िया. शहर के पुरानी कचहरी बालुआही मुहल्ला के वार्ड 30 स्थित बिस्कोमान गोदाम भवन के निर्माण व घेराबंदी को लेकर वन पर्यावरण सह सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह एमएलसी प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने ज्ञापन सौंपा. जिला उपाध्यक्ष ने पटना स्थित आवास पर मांग पत्र सौंपा. जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि सहकारिता मंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द नए बिस्कोमान भवन का निर्माण एवं चहारदीवारी करायी जाय. नए सिरे से गोदाम का रखरखाव हो, ताकि किसानों के हित में यह कार्य अच्छा होगा. क्षेत्र के विकास में अच्छी पहल साबित होगी, जो बिस्कोमान गोदाम दशकों से बंद पड़ा है. भवन निर्माण से किसान अनाज एवं सामग्रियों का भंडारण कर सकेंगे. मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह सुपौल के प्रभारी प्रभारी सुनील सिंह, जिला प्रवक्ता रंजन नगर ने कहा कि बिस्कोमान गोदाम चालू अवस्था में था तो यहां किसान को अनाज का भंडारण एवं मजदूरों को रोजगार भी मिलता था. लेकिन दशकों से बंद पड़े होने के कारण गोदाम खंडहर के रूप ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel