परबत्ता. विधायक डॉ संजीव कुमार के राजद का दामन थामने के बाद पहली बार गुरुवार को उनके आवास पर महागठबंधन नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सभी दल के नेताओं ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. वहीं आने वाले चुनाव में डॉ संजीव को जीत दिलाने को लेकर हुंकार भरी. मौके पर डॉ संजीव कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी एनडीए की सरकार से आम जनता त्रस्त थी सही और मेहनती लोगों की पार्टी में पूछ नहीं थी. इसके कारण उन्हें राजद का दामन थामना पड़ा. खासकर परबत्ता में उन्हें हर एक जाति एवं हर एक वर्ग का समर्थन प्राप्त है. वहीं एमएलसी राजीव कुमार ने कहा कि महागठबंधन को प्रचंड जीत मिलने जा रही है. मौके पर राजद नेता अखिलेश्वर दास, नारद यादव, कैलाश यादव, माले नेता अरुण दास, कांग्रेस के प्रभाकर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

