22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त हुई मैट्रिक की परीक्षा

प्रथम पाली में 333 तथा दूसरी पाली में 434 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

खगड़िया. मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को 35 परीक्षा केन्द्रों पर संस्कृत की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमेंद्र कुमार गौंड ने बताया कि बुधवार को 28 हजार 2 सौ 33 परीक्षार्थियों ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में भाग लिया. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 333 तथा दूसरी पाली में 434 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के तीसरे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित जिले के कई अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का जायजा लेते रहे. गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ दीपक कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. सभी पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसडीओ सुनंदा कुमारी द्वारा सिटिंग प्लान, फ्रीस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई, अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लिया. परीक्षा का संचालन स्वच्छ, (शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय, कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा को लेकर सुबह 8 बजे के बाद से परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश मिलना शुरू हो गया, जबकि 9 बजे केंद्र की बंद कर दिया गया. 9 बजे के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर इंट्री नहीं दी गई. परीक्षा के तीसरे दिन भी प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखा, वहीं परीक्षा को लेकर केंद्रों पर केंद्राधीक्षक भी मुस्तैद दिखे, परीक्षा शुरू होने के पहले मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई. वहीं पूरी सख्ती के साथ परीक्षा ली गयी. इस दौरान शहर के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को अच्छी खासी भीड़ लगी रही. पदाधिकारियों की गाड़ियां परीक्षा केंद्रों पर लगातार दौड़ती रही. एसडीओ ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा पूर्ण रूप से कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के साथ पूरी सख्ती बरती जा रही है. परीक्षार्थियों को गहन जांच से गुजरना पड़ रहा है, जहां महिला वीक्षक पूरी कड़ाई से जांच कर रही है.

सघन जांच के बाद केंद्र में मिला प्रवेश तीसरे दिन संस्कृत विषय की परीक्षा को लेकर प्रशासन से लेकर केंद्र पर तैनात अधिकारी सतर्क रहे. मुख्य द्वार पर जांच के बाद वीक्षकों द्वारा कमरे के भीतर भी तलाशी ली गयी.

परीक्षा केंद्रों से दूर रहे अभिभावक

परीक्षा शुरू होने के साथ प्रशासनिक स्तर पर दिखाई गई सख्ती को देखकर अभिभावक परीक्षा केंद्र के आसपास भी नहीं नजर आए. छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के बाद अधिकांश अभिभावक केंद्र से दूर चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें