21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई गणित व विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा, सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के नोडल अधिकारी प्रोफेसर आदित्य कुमार एवं उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया

खगड़िया. बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में गणित और विज्ञान विषयों पर आधारित प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन को किया गया. इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक क्षमताओं का मूल्यांकन करना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था. यह आयोजन सर श्रीनिवास रामानुजन और सर सीवी रमन के नाम पर आयोजित किया गया. जो गणित और विज्ञान क्षेत्र में प्रेरणास्रोत माने जाते हैं. परीक्षा में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के कुल 2047 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 1524 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. 523 छात्र अनुपस्थित रहे. बताया जाता है कि छठी वर्ग के 221, सातवीं के 205, आठवीं के 285, नवीं वर्ग के 295, दसवीं वर्ग के 337, 11 वीं वर्ग के 100 तथा बारहवीं वर्ग के 81 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के नोडल अधिकारी प्रोफेसर आदित्य कुमार एवं उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. इन सदस्यों ने परीक्षा की समुचित योजना बनाई और उसे कुशलता से क्रियान्वित किया. सफल परीक्षा संचालन के लिए प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने भी आयोजन समिति को धन्यवाद दिया. मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अविरल कुमार ने बताया कि यह परीक्षा छात्रों में गणित और विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने और उनके शैक्षणिक स्तर को उन्नत करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी. विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने इस प्रकार के आयोजन से राज्य के छात्रों को उनकी प्रतिभा को पहचानने और उसे निखारने का मंच प्रदान किया है. इस तरह के प्रयास न केवल छात्रों के व्यक्तिगत विकास में सहायक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel