21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसी के मेगा फूड पार्क से किसानों की बढ़ेगी आमदानी, युवाओं को मिलेगा रोजगार:राजेश वर्मा

सांसद ने फूड पार्क, गोगरी रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण

-प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क की स्थिति से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री को कराया जाएगा अवगत -सांसद ने फूड पार्क, गोगरी रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने शनिवार को प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क का निरीक्षण किया. प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी मैन्यू फैक्चरिंग यूनिट और गोदामों को देखा. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित कर्मियों से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. श्री वर्मा ने बताया कि प्रिस्टीन फूड मेगा पार्क खगड़िया के लिए एक बहुत बड़ी योजना है. यह किन कारणों से अधूरा रह गया है. उन कारणों को जानने को लेकर ही निरीक्षण किया है. ताकि वस्तुस्थिति की सही जानकारी हमारे नेता व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान को दे सके. यह सुनिश्चित कर सकें कि जल्द से जल्द इसकी शुरुआत हो सके. ताकि यहां के किसानों को इसका लाभ मिल सके. यहां के युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित हो. इसके साथ-साथ इसकी शुरुआत होने से क्षेत्र के आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि जिस उद्देश्य और उम्मीद के साथ इसका निर्माण किया गया था. वह काफी समय बीत जाने के बाद भी आज अधूरा है. हमारा उद्देश्य है कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, जिससे यहां के किसानों और युवाओं को अधिकतम लाभ मिल सके. इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क को सुचारू रूप से शुरू करना हमारे विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह न केवल हमारे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में सहायक होगा. बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं. हमें यह सुनिश्चित करना है कि वे अपनी मेहनत का उचित फल प्राप्त करें. प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य हमारे किसानों को उनकी फसलों के प्रसंस्करण और विपणन में सहायता प्रदान करना था. इस परियोजना के पूर्ण होते ही, खगड़िया के किसान अपनी उपज को सीधे फूड पार्क में लाकर उच्चतम मूल्य प्राप्त कर सकेंगे. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि खगड़िया के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेगा. खगड़िया का सर्वांगीण विकास हमारा मुख्य विजन है. हम क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं. मौके पर फूड पार्क के मेनेजर कुणाल किशोर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजा राम सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजनीति सिंह, वार्ड पार्षद सह उप प्रमुख हीरालाल यादव आदि मौजूद थे. महेशखूंट प्रतिनिधि के अनुसार सांसद ने गोगरी रेफरल अस्पताल का जायजा लिया. अस्पताल भवन में आए दरार की जानकारी ली. अस्पताल के प्रबंधक को गायब देख नाराजगी व्यक्त किया. उन्होंने चिकित्सकों व कर्मियों को मरीजों की चिकित्सा व सुविधाओं पर ध्यान रखने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें