महेशखूंट. थाना क्षेत्र के गढ़मोहिनी ढाला के समीप एनएच 31 पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में जुगाड़ गाड़ी चालक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल राज्य के हुगली जिला के थाना जाधिपारा सीतापुर गांव निवासी चिंटू फुर्सत मल्लिक का 55 वर्षीय पुत्र राम फुर्सत मल्लिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह कोलकाता से नयी जुगाड़ गाड़ी लेकर दरभंगा पहुंचाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान सुबह में वाहन से साइड लेने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे बिजली खंभा से जुगाड़ गाड़ी की टक्कर हो गयी, जिसकी वजह से चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी गश्त कर रही सब इंस्पेक्टर चितरंजन कुमार सिंह को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर शव को सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक जुगाड़ चालक राम मल्लिक के पॉकेट से मोबाइल व 450 रुपये नगद बरामद किया. पुलिस ने मृतक के मोबाइल से फोन कर मृतक के दामाद अमित मल्लिक को जानकारी दी. मृतक के पुत्र विजय मलिक भी वहीं उपस्थित थे. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

