चौथम. प्रखंड अंतर्गत धुतौली पंचायत के ब्रह्मा ग्राम में सोमवार को विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला कोर्डिनेटर विवेक कुमार सिन्हा, प्रखंड कोर्डिनेटर मोहन कुमार, सीएचओ धर्मेंद्र कुमार, ओआरडब्लु पाण्डव कुमार, सोनू कुमार, मुस्कान कुमारी, प्रियंका कुमारी, सेविका कुमारी किरण, आशा सुनीता कुमारी, ममता कुमारी, अनिता कुमारी, सुनीता देवी, अनिता देवी सहित सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए पांडव कुमार ने कहा हर साल एक दिसंबर को दुनिया वर्ल्ड एड्स डे मनाती है. कार्यक्रम का मतलब है लोगों को एड्स के बारे में सही जानकारी देना, टेस्टिंग के महत्व को समझाना, और इलाज की उपलब्धता के बारे में जागरूक करना. जिला कोर्डिनेटर विवेक कुमार सिन्हा ने कहा कई मिथक और गलतफहमियां लोगों के मन में मौजूद हैं. जो एड्स को खत्म करने के वैश्विक लक्ष्य को पूरा करने में बड़ी बाधा बनती है. बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2030 तक एड्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा न रहने देने का लक्ष्य रखा है. लेकिन डर और गलत जानकारी के कारण एचआईवी से जुड़े कई मिथक आज भी समाज में मौजूद हैं. इसी वजह से वर्ल्ड एड्स डे 2025 पर इन मिथकों की सच्चाई जानना बेहद जरूरी है. सीएचओ धर्मेंद्र कुमार ने कहा हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. यह दिन एचआईवी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस वायरस के साथ जी रहे लोगों को सपोर्ट देने के लिहाज से बेहद जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

