फर्जी नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटर की जिला प्रशासन कर रही जांच खगड़िया. जिला प्रशासन द्वारा फर्जी नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच कराई जा रही है. जिला प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायत के बाद गली व मोहल्ले में संचालित किये जा रहे हॉस्पिटल की जांच शुरु कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. बीते बुधवार को गोगरी में एसडीओ ने तीन फर्जी नर्सिंग होम की जांच कर शील कराया था. लगातार हो रही कार्रवाई के बाद आईएमए ने जिले में संचालित वैध चिकित्सकों के क्लिनिकों व हॉस्पिटल की सूची एसडीओ सुनंदा कुमारी को सौंपा है. आईएमए के सचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार, पूर्व सचिव सह सर्जन डॉ. प्रेम कुमार, स्वातिम के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने एसडीओ कार्यालय पहुंचकर मान्यता प्राप्त चिकित्सकों के हॉस्पिटल व क्लिनिकों की सूची सौंपी. ताकि जांच टीम को जांच करने में सुविधा होगी. इधर, एसडीओ ने आईएमए द्वारा दी गयी चिकित्सकों की सूची की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है