14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत समिति का डेटा लीक, ठगी के हो रहे हैं शिकार

साइबर ठग ने सभी पंचायत समितियों का डेटा उपलब्ध कर फोन कर विश्वास में ले कर ठगी कर रहे हैं

गोगरी. प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों को ठगी का फोन आ रहा है. साइबर ठग ने सभी पंचायत समितियों का डेटा उपलब्ध कर फोन कर विश्वास में ले कर ठगी कर रहे हैं. महेशखूंट पंचायत समिति सदस्य ममता कुमारी के खाते से 25 हजार 4 सौ 99 रुपये उड़ा लिया़ जिसका आवेदन साइबर थाने खगड़िया में दिया गया है. साइबर ठग ने पंचायत समिति सदस्य कन्हैया सिंह झिकटिया, मनीष कुमार बन्नी, जय चंद्र कुमार सोंडीहा, गौतम सक्सेना कोयला, श्याम देवी बन्नी, विनोद शर्मा बोरने, पूनम देवी गोगरी, पूनम देवी बन्नी, प्रियंका कुमारी बलतारा, अभ्यास यादव पौरा को मोबाईल नंबर 9736520598 से अलग-अलग समय फोन कर बोला कि हम समाहरणालय के पंचायती राज विभाग से अविनाश सर बोल रहे है, आप लोग 24 दिसम्बर 2025 के बैठक में समाहरणालय क्यों नहीं आये. इसके कारण डीएम साहब गुसा रहे थे. अलगी बैठक चार जनवरी 2026 को समाहरणालय में 11बजे दिन में है, उस बैठक में आ जाईयेगा और जिस समय आप नॉमिनेशन कराये थे, उस समय जो फोटो प्रखंड में जमा किये थे वही दो फोटो लेकर आईयेगा. उसने बोला आप लोग के पास उस समय का फोटो नहीं है. मेरे पास सभी जनप्रतिनिधि का फोटो जिला में प्रखंड से उपलब्ध रहता है. इसके बाद उसने नामिनेशन वाला फोटो 9736520598 नम्बर से वाट्सएप पर भेज दिया. उसके मोबाईल नंबर- 9736520598 के व्हाट्सएप प्रोफाइल पर पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार लिखा हुआ लोगो भी लगा था. इसी झांसे में सभी फंस गये कि पंचायती राज विभाग का ही कोई पदाधिकारी है, तब तो इसके पास नामिनेशन वाला फोटो उपलब्ध है. इसके बाद उसने हमे मिट लिंक से ज्वाईन भी करवाया. फिर वेतन भत्ता पेमेंट पे फोन से ही होने की बात कह कर लिंक भेज कर पे फोन में फ्रॉड लिंक डलवा कर फ्रॉड कर रहे हैं. इधर, प्रमुख अशोक कुमार पंत ने बताया हम लोगों का डेटा साइबर ठग के पास पहुंचा कैसे, ये जांच का विषय है. सभी समिति सदस्य से अनुरोध है ऐसे फ्रॉड कॉल से सावधान रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel