खगड़िया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत रसौंक में पीसीसी सड़क व गौड़ाशक्ति पंचायत में कलामंच का उद्घाटन विधान पार्षद सह आरक्षण कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अनामिका पटेल ने फीता काटकर किया. रविवार को आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के बाद विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रेरणा से उनके अनुशंसा पर रसौंक पंचायत के नरेश यादव के घर से बेचन चौधरी के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया गया है. सदर प्रखंड के गौड़ाशक्ति पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कलामंच का निर्माण कार्य किया गया. दोनों विकास योजनाओं का उद्घाटन की गयी है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया के प्रयास एवं क्षेत्रीय विकास के प्रति प्रतिबद्धता के परिणाम स्वरूप यह कार्य संभव हो सका है. संजय खंडेलिया जैसे समर्पित जननेता ही वास्तव में समाज को विकास की नई दिशा देते हैं. उनका योगदान प्रेरणादायी है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विकास के लिए निरंतर समर्पित है. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में जनहित के कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जा रहे हैं. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, ग्रामीण ने भाग लिया. मौके पर योगेंद्र सिंह पटेल (प्रदेश प्रवक्ता, ओबीसी मोर्चा), राजेश सिंह पटेल (मुखिया, गौड़ शक्ति पंचायत), अश्विनी सिंह, अश्विनी चौधरी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), सुनील चौधरी (जिला उपाध्यक्ष), अजय चौधरी, संजय ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

