बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेलानोवाद गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलानोवाद गांव निवासी चंद्रशेखर शर्मा के घर में छापेमारी की. इस दौरान बेलदौर पुलिस ने चंद्रशेखर शर्मा के घर 423 लीटर अंग्रेजी शराब व 29 लीटर देसी शराब बरामद किया. पुलिस ने चंद्रशेखर शर्मा समेत एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चंद्रशेखर शर्मा वर्षों से शराब बेचने का काम करता था. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि 423 लीटर अंग्रेजी शराब व 29 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई सतीश कुमार पटेल, राजेश कुमार, चंद्रभूषण सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

