23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परदेश में काम कर रहे मजदूर की करंट की चपेट में आने से हुई मौत

घटना की भनक लगते ही आसपास के लोगों ने गंभीरावस्था में उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया

शव गांव पहुंचते ही पीड़ित परिजनों में मची चित्कार बेलदौर. परदेश में काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक मजदूर का शव सोमवार को उनके पैतृक गांव पहुंचते ही पीड़ित परिजनों में चित्कार मच गई. वहीं शव देखने आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक मजदूर की पहचान डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव आजादनगर टोला निवासी सरयुग साह के 39 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र साह के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मृतक मजदूर यूपी के गाजियाबाद जिले के इन्दरपुरम थाना अंतर्गत मकदम पुर गांव में रहकर जीविकोपार्जन के लिए ई-रिक्शा चलाता था. बीते रविवार की सुबह लगभग 9 बजे वे अपने ई रिक्शा को चार्ज करने के लिए बिजली कनेक्शन ठीक कर रहे थे कि अचानक बिजली तार के संपर्क में आ गए एवं करंट लगने से वे मूर्छित होकर जमीन पर गिर गये. घटना की भनक लगते ही आसपास के लोगों ने गंभीरावस्था में उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन उक्त अस्पताल के चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया एवं घटना की सूचना चिकित्सक ने इंदिरापुरम चौकी के पुलिस को दे दी. वही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर उसके शव का पंचनामा किए एवं उसके शव को पोस्टमार्टम करवाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उनके परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. इसके कारण इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया. वहीं परिजन एंबुलेंस से शव को सोमवार की शाम करीब 4 बजे अपने घर रोहियामा गांव समीप आजाद नगर टोला पहुंचे. मृतक मजदूर का शव गांव पहुंचते ही उनके पत्नी एवं बच्चों की चीख पुकार से आसपास का माहौल गमगीन हो गया. वही सूचना पर उक्त स्थल पर पहुंचे लोजपा नेता गौतम पासवान, मुखिया प्रतिनिधि भुषण सिंह, पूर्व पंसस प्रतिनिधि संजीव कुमार वार्ड सदस्य किशोरी मंडल समेत गणमान्य लोगों ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते अंचल प्रशासन से इनके आश्रितों को अविलंब मुआवजा दिलवाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel