बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सीनियर वीमेंस टी 20 टूर्नामेंट के लिए किया चयनित
खगड़िया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की वीमेंस सलेक्शन कमेटी ने खगड़िया की बेटी विशालाक्षी को टी 20 टूर्नामेंट के लिए चयनित किया. बीसीसीआइ द्वारा आयोजित सीनियर वीमेंस टी-20 टूर्नामेंट के लिए बिहार राज्य महिला क्रिकेट टीम का चयन किया गया. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मोहाली (पंजाब) में आयोजित किया जायेगा. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को शनिवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पटना ऑफिस में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था. विशालाक्षी को किट बैग जमा करने का निर्देश दिया गया है. बिहार राज्य महिला क्रिकेट टीम (सीनियर टी-20 टूर्नामेंट 2025) के लिए मुख्य टीम 15 खिलाड़ी रहेंगे. जिसमें प्रगति सिंह (कप्तान), विशालाक्षी, अंशु, अपूर्वा (उप-कप्तान), यशिता सिंह, प्रीति कुमारी, भावना (विकेटकीपर), आर्या सेठ, रचना सिंह, श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर), तेजस्वी, प्रीति प्रिया,. प्रीति कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, खुशी गुप्ता, हर्षिता भारद्वाज का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि स्टैंडबाय में खिलाड़ी शिल्पी कुमारी, कोमल कुमारी, दिव्या भारती, सिमरन, कुमारी निष्ठा रहेंगी. जबकि स्पोर्ट स्टॉफ में सुमित कुमार (कोच), जीशान बिन वासी (सहायक कोच), सोनाली कुमारी (फिजियोथेरेपिस्ट), अमित कुमार (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), अनु कुमारी (मैनेजर) को रखा गया. विशालाक्षी के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार ने कहा कि प्रतिभाशाली क्रिकेटर विशालाक्षी ने एक बार फिर अपने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. वह इससे पहले अंडर-19, अंडर-23, और सीनियर महिला बिहार टीम से खेल चुकी हैं.मानसी निवासी शिक्षक की बेटी है विशालाक्षी
विशालाक्षी मानसी प्रखंड के पूर्वी ठाठा गांव की निवासी शिक्षक विवेकानंद सुमन और डेजी कुमारी की पुत्री हैं. उनके दादा डॉ. नागेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि विशालाक्षी और विश्वप्रिय जुड़वां भाई-बहन है. अपने भाई को क्रिकेट खेलते देख विशालाक्षी ने भी क्रिकेट में कदम रखी थी. केवल 5 वर्ष की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और तब से निरंतर अभ्यासरत है. वह लर्निंग क्रिकेट एकेडमी, खगड़िया ( कोशी कॉलेज ) में कोच करमवीर कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.विशालाक्षी के चयन से खेलप्रेमियों में खुशी
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, खिलाड़ी प्रतिनिधि रजनीश कुमार, लर्निंग क्रिकेट एकेडमी अध्यक्ष डॉ कुमार देवव्रत, जिला संघ के पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव देवराज कुमार ने विशालाक्षी को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

