खगड़िया. कबड्डी खेल के लिए बिहार टीम से चयनित खिलाड़ी छोटी कुमारी राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रही है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता महाराष्ट्र में बीते 27 से 30 दिसंबर तक कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. कबड्डी खिलाड़ी छोटी कुमारी नगर परिषद क्षेत्र के आवास बोर्ड सन्हौली की है. कबड्डी के खेल में अपना दम खम दिखाते हुए शिक्षा ग्रहण करते हुए सपनों को सकार बनाने का कार्य कर रही है. कबड्डी संघ के सचिव प्रियदर्शनी सिंह और कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट शुभम कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर चयन होकर के प्रमंडलीय स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का बिहार टीम में चयन किया गया था. बताया कि कम संसाधनों में कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी की. प्रतियोगिता का अभ्यास सन्हौली के बाजार समिति खेल मैदान में प्रतिदिन करती थी. जहां समय-समय पर संघ के चेयरमेन मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. सफलता पर यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रदुमन कुमार सिंह, संरक्षक रणधीर,जैनेंद्र नहर, रंजीतकात वर्मा, संघ के अध्यक्ष राजीव चौहान, ज्योतिष मिश्रा, नगर सभापति अर्चना कुमारी आदि ने शुभकामनाएं दी. साथ ही राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी चाहत कुमारी, अरमान, राजीव कुमार, राणा, सत्यम, राखी कुमारी, पुष्पा कुमारी, मुन्नी कुमारी, साक्षी कुमारी, नंदनी कुमारी, अर्चना कुमारी, आदित्य कुमार, हर्ष कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार आदि ने खुशी व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

