चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धुतौली पंचायत के लगमा गांव में कोसी नदी के तट पर तीन जनवरी से पौष पूर्णिमा के अवसर पर कौशल्या मेला का आयोजन किया जायेगी. मौके पर कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी, जबकि रामधुन यज्ञ का भी आयोजन किया जायेगा. रामधुनी यज्ञ का शुभारंभ सांसद राजेश वर्मा करेंगे. आयोजन समिति के गणेश सिंह सहित आयोजकों ने बताया कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर दो जनवरी की रात को माता कौशल्या और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा. इसके बाद वैदिक रीति-से पूजा-अर्चना की जायेगी. तीन जनवरी की सुबह ग्रामीणों द्वारा रामधुन यज्ञ के सफलता को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. सांसद रामधुन यज्ञ का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर जिले के सभी चारों विधायकों को आमंत्रित किया गया है. प्रमुख शोभा देवी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. मेला को लेकर समिति के खुशन कुमार, अखिलेश कुमार, मिथलेश कुमार, संतोष पंडित, शशि कपूर, धर्मेंद्र सिंह, रामचंद्र गोस्वामी, विकास कुमार आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

