बेलदौर. प्रखंड के पचौत गांव में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया. इस दौरान 501 कुमारी कन्याएं यज्ञ स्थल से पुजा अर्चना कर भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ जयकारे लगाते रवाना हुई. जानकारी के मुताबिक पचौत गांव के शिव मंदिर परिसर में 9 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. वही गुरुवार को 501 कुमारी कन्याएं यज्ञ स्थल से रवाना होकर चक्रमणिया गांव होते हुए मां भगवती स्थान मंदिर पहुंचे, जहां पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर भगवती मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा लगाकर संकल्प ले रवाना हुई एवं बेलदौर बाजार का भ्रमण करते यज्ञ स्थल पहुंचे. कलश शोभा यात्रा में जय श्री राम के गगनभेदी जयघोष से ईलाका गुंजायमान होता रहा. जबकि इस दौरान मार्ग में कार्यकर्ताओं के द्वारा चौक चौराहे पर कलशयात्रियों को पानी एवं शरबत पिलाकर सेवा करते नजर आए. वही यज्ञ के यजमान प्रेम कुमार गुप्ता, नवीन कुमार उर्फ बबलू, अशोक साह कलश यात्रा में शिरकत कर रहे थे. इस संबंध में आयोजक प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि भागवत कथा का शुभारंभ जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव के द्वारा की जाएगी. मौके पर नवल प्रसाद गुप्ता, जयचंद गुप्ता, नीरज कुमार, शिव शंकर कुमार, मुकेश राम समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

