16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग-अलग जगहों पर 12 लाख रुपये मूल्य के जेबर,नगदी व सामग्री की हुई चोरी

चोर पहले घर का दीवार फांद कर परिसर में प्रवेश किया है. उसके बाद बारी-बारी से गेट का ताला तोड़ा है.

चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में 6 लाख रुपये का जेबर व सामग्री व परबत्ता में 6 लाख रूपये की हुयी चोरी खगड़िया. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के चम्पा नगर मुहल्ला के एक घर में चोरों ने नगदी,जेबर व सामग्री की चोरी की है. घटना बीते सोमवार देर रात की बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थाना क्षेत्र के चम्पानगर निवासी शंभु शरण प्रसाद ने बताया कि बीते 20 नंवबर को भतीजी की शादी में गए थे. कमरे का गेट एवं मुख्य गेट में ताला लगाकर गए थे. मंगलवार की सुबह लौटने पर पता चला कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ है. बताया कि चोर पहले घर का दीवार फांद कर परिसर में प्रवेश किया है. उसके बाद बारी-बारी से गेट का ताला तोड़ा है. पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि गोदरेज में रखे 18 नए साड़ी, चार भर सोने का जेबर व 20 से 22 भर चांदी का जेबर की चोरी हुयी है. बताया कि लगभग छह लाख रुपये की चोरी की गयी है. बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी है. कहा कि रात्रि में पुलिस को गश्ती तेज करने की जरूरत है. जिससे चोरी की घटना में लगाम लगाया जा सकता है. ठंड के मौसम में चोरी की घटना बढ़ जाती है. इधर परबत्ता थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इंदिरा नगर रुपौहली में भी चोरों ने एक घर में चोरी की है. बीते देर रात चोरों ने घटना का अंजाम दिया है. नगर पंचायत इंदिरा नगर रुपौहली निवासी अधिवक्ता सुजीत पोद्दार बताया कि घर में घुसकर लगभग 60 ग्राम सोने का आभूषण जिसका बाजार में मूल्य करीब 6 लख रुपए के आसपास है. बताया कि 50 हजार रुपए नगद की चोरी हुई है. पीड़ित सुजीत पोद्दार ने बताया कि चोर घर के पिछले हिस्से में लगे लोहे की चादर को उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया और उसके बाद गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे सामान को चुरा लिया. इसके अलावे घर में रखे पूरे सामान को भी अस्त-व्यस्त कर दिया है. बताया कि सपरिवार बेगूसराय में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. इसी बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel