खगड़िया. जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व संचालन जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया ने किया. जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पदचिह्नों पर चलकर अनुसूचित जाति, जनजाति और अति-पिछड़ा समाज को सशक्त बनाने का कार्य किया है. वह ऐतिहासिक है. मुख्यमंत्री द्वारा इन वर्गों के उत्थान के लिए शुरू की गयी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कर्पूरी रथ पूरे बिहार का भ्रमण कर रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 12 अप्रैल को कर्पूरी रथ के साथ जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का आगमन हो रहा है. 13 अप्रैल को महेशखूंट स्थित कल्याणी विवाह भवन में आयोजित कर्पूरी जन संवाद कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को जदयू कार्यालय में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी जायेगी. साथ ही, पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने घरों पर दीप जलाकर बाबा साहब के जन्मोत्सव की खुशियां मनायेंगे. बैठक में जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल ने कर्पूरी रथयात्रा की सफलता पर जोर दिया. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया ने कहा कि कर्पूरी रथ का भव्य स्वागत किया जायेगा. मौके पर सुनील कुमार, प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, अनिल जयसवाल, नंदलाल मंडल, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, महासचिव राजीव रंजन, किसान प्रकोष्ठ के महासचिव प्रभाकर चौधरी मंटून, जिला महासचिव पंकज कुमार चौधरी, अनुज कुमार शर्मा, महंत पुलकित गोस्वामी, शनिचर सदा, राजीव पटेल, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है