23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थायीकरण की मांग को लेकर आईटी व कार्यपालक सहायक का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु

मानदेय वृद्धि और सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर आईटी सहायक व कार्यपालक सहायक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शुरु करेंगे.

खगड़िया. मानदेय वृद्धि और सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर आईटी सहायक व कार्यपालक सहायक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शुरु करेंगे. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के तहत कार्यरत सभी आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों ने मानदेय वृद्धि और सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर बीते तीन व चार अक्टूबर को अवकाश पर थे. संयुक्त मोर्चा ने निर्णय लिया कि तीन व चार अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश के बाद छह अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा. मालूम हो कि चुनाव सहित संपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था आईटी पर आधारित है. आंदोलन की अवधि में न केवल चुनावी कार्य बल्कि सभी डिजिटल गतिविधियां प्रभावित हो सकता है.

चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्य हो सकते हैं प्रभावित

बताया जाता है कि आईटी सहायक व कार्यपालक सहायक यदि अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर चले गये तो बीएलओ की प्रविष्टियां, प्रशिक्षण मॉड्यूल, नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया, वीवीपेट/ईवीएम प्रबंधन से जुड़े पोर्टल, सी-विजिल और अन्य निर्वाचन संबंधी ऐप्स का संचालन, डाटा एंट्री, विभिन्न विभागीय पोर्टल का संचालन, ऑनलाइन सेवा योजनाएं (पेंशन, छात्रवृत्ति, जनकल्याण योजनाएं) का निष्पादन, प्रमाण पत्र निर्गत (जाति, आय, निवास), ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, ऑनलाइन शिकायत निवारण का कार्य प्रभावित हो सकता है.

कर्मियों की प्रमुख मांगें

सेवा स्थायीकरण एवं वेतनमान का लाभ, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में मानदेय निर्धारण नियोजन तिथि से ईपीएफ का लाभ, पुनर्नियोजन की व्यवस्था, सेवा काल में मृत्यु पर न्यूनतम 40 लाख एवं स्थायी अपंगता पर 25 लाख का उपादान, साथ ही आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति की मांग की. बिहार राज्य आईटी कर्मी संयुक्त मोर्चा से जुड़े आईटी सहायक नीलेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सुदीप कुमार, अजय कुमार कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार, अमरजीत कुमार भारती, विनीत आनंद, मिथिलेश चौधरी, संजय कुमार, वीनित आनंद आदि ने अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल में शामिल होने की अपील सभी आईटी व कार्यपालक सहायकों से की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel