पसराहा. थाना क्षेत्र के चक्रहर टोला निवासी स्व इंद्रजीत सिंह के 35 वर्ष पुत्र राजीव कुमार सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में जख्मी राजीव कुमार का इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर में किया जा रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 10 मई को सतीश नगर एनएच 31 पर गिट्टी लदे ट्रक को अन्य मजदूरों के साथ राजीव अनलोडिंग कर रहा था. इसी दौरान नवगछिया की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने राजीव को ठोकर मार दिया, जिससे राजीव जख्मी हो गया. स्थानीय मजदूरों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की दोपहर राजीव की मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है