21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास के लक्ष्य व सम्मान में अनदेखी बर्दाश्त नहीं : कृष्णा कुमारी यादव

सीएचसी में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीन के लिए टेक्नीशियन की होगी तैनाती

जिला परिषद की सामान्य बैठक में छाया रहा स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क,खाद का मुद्दा

खगड़िया. समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने की. बैठक में स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, ग्रामीण सड़क निर्माण, हर घर नल का जल, लघु सिंचाई, पशुपालन, कृषि एवं बाढ़-आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की गयी. जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी ने विभाग-बार कार्यों की समीक्षा के दौरान सुस्त रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त की. पदाधिकारियों को योजनाओं में त्वरित गति सुनिश्चित करने का कड़ा निर्देश दिया. जिप अध्यक्ष श्रीमती यादव ने पिछली सामान्य बैठक में लिए गए प्रस्तावों के अनुपालन की समीक्षा की. जिप सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के विकासात्मक मुद्दों को मजबूती से रखा. अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद का मूल उद्देश्य संविधान में वर्णित कमजोर व वंचित वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है. जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गए सभी मुद्दे लोक महत्व की है और इसका जल्द समाधान कराया जायेगा.

सदर अस्पताल में जल्द दवा उपलब्ध कराने का दिया आदेश

जिप अध्यक्ष श्री मति यादव ने कहा कि जिला परिषद केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. विकास के लक्ष्य और सम्मान में किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने जमीनी स्तर पर तेज, पारदर्शी और परिणामोन्मुख कार्य संस्कृति अपनाने पर जोर दिया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान दवा कमी पर चिंता, एचडब्ल्यूसी भवनों के निर्माण में तेजी का निर्देश दिया गया. सदर अस्पताल में सरकारी स्तर पर मुक्त दवा की कमी का मुद्दा उठाया गया. अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव कार्य के कारण आपूर्ति बाधित हुई है. अध्यक्ष ने तत्काल दवा उपलब्ध कराने और जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण को शीघ्र पूर्ण कर नियमित संचालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया.

सीएचसी में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीन के लिए टेक्नीशियन की होगी तैनाती

मानसी सीएचसी में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीन संचालन के लिए तकनीशियन की तैनाती के लिए विभाग से अनुशंसा भेजने का निर्णय लिया गया. शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर मध्याह्न भोजन आपूर्ति में 10 प्रतिशत कमीशन की शिकायत सरकार को भेजी जायेगी. शिक्षा विभाग की समीक्षा में मध्याह्न भोजन सामग्री आपूर्ति में संवेदक द्वारा शिक्षकों से 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का गंभीर मामला सामने आया. अध्यक्ष ने इसे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करार देते हुए कहा कि सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्णय लिया. मौके पर डीडीसी अभिषेक पलासिया, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, पूर्व जिप उपाध्यक्ष श्वेत शीखा, जिप सदस्य सत्यनारायण पासवान, जयप्रकाश यादव, पूनम देवी, रजनीकांत कुमार, प्रियदर्शना कुमारी, चन्दन कुमार, प्रवीण पासवान, शबनम कुमारी, रिमझिम कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सदर प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी, परबत्ता प्रखंड प्रमुख सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel