36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अनुशासित व ईमानदार रहेंगे तो किसी भी जुल्म के खिलाफ करेंगे संघर्ष: अध्यक्ष

सोमवार को गोगरी प्रखंड इकाई द्वारा रामपुर पंचायत में युवा शक्ति का प्रखंड स्तरीय बैठक हुई

Audio Book

ऑडियो सुनें

खगड़िया. आज के तारीख में सामाजिक और इंकलाबी संगठन युवा शक्ति की प्रासंगिकता बढ़ गयी है. युवा शक्ति के साथी पहले तो खुद अनुशासित और इमानदार होंगे. तत्पश्चात एकजुट होकर शासन और प्रशासन के किसी भी जुल्म के खिलाफ संघर्ष करेंगे. उपरोक्त बातें युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा. सोमवार को गोगरी प्रखंड इकाई द्वारा रामपुर पंचायत में युवा शक्ति का प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता युवा शक्ति नेता सह रामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णानंद यादव एवं संचालन युवा शक्ति गोगरी के प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव ने किया. मुखिया कृष्णानंद यादव ने कहा कि कब तक अपने रोजमर्रा के छोटी-छोटी समस्या को लेकर विधायक या सांसद से गुहार लगाते रहेंगे. आप अपनी समस्या का समाधान खुद कर सकते हैं. जब तक अलग-अलग रहेंगे. शासन प्रशासन आपको डमरू बजाते रहेंगे. जिस क्षण आप एकजुट होकर अपने समस्या के समाधान के लिए आगे आएंगे तो आपका कार्य क्षण भर में होगा. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में एकमात्र संगठन युवा शक्ति ही है. जो किसी भी भ्रष्टाचारी के खिलाफ संघर्ष करती है. इसलिए आप सभी युवा शक्ति के सामाजिक संगठन से जुड़कर सुंदर समाज की परिकल्पना को चरितार्थ करें. युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि वीर कभी क्रांति नहीं लाती, क्रांति वीर ही क्रांति लाता है. युवा शक्ति का दस साथी किसी दूसरे संगठन के सौ लोगों के बराबर होता है. इसका मुख्य कारण यह है कि युवा शक्ति के कोई साथी किसी दूसरे साथी की समस्या को अपना समस्या समझकर उसके समाधान के लिए ऐड़ी चोटी एक कर देते हैं. प्रखंड प्रमुख अशोक पंत ने कहा कि युवा शक्ति एक सामाजिक संगठन है. इसलिए इसमें किसी भी राजनीतिक दल या सरकारी कर्मचारी शिक्षक भी इस संगठन का सदस्य बनकर सामाजिक कार्यों में योगदान कर सकते हैं. प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में काम से कम 200 एवं नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में 50 साथी को युवा शक्ति से जोड़ने का कार्य करेंगे. बैठक में अरविंद सिंह, सतीश कुमार सिंह, नीतीश यादव, कवि रंजन यादव, सुरेश यादव, अजीत कुमार पप्पू, रूपेश भारती, ब्रजेश शर्मा, कुंदन सिंह, बबलू यादव, नीरज यादव, इंकू सिंह, ओनम कुमार, अश्विन सिंह, मो. गल्फराज आलम, वीरेंद्र पासवान, राहुल कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि संतोष प्रिंस, अरुण यादव, मो. इजहार, मोहन यादव सहित लगभग 100 लोगों ने युवा शक्ति का सदस्यता ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel