परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत भरसों, कोलवारा, कुल्हडिया पंचायत के तीन गांव को जोडने वाली सड़क अकहा, कोलवारा, कुल्हरिया के सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मालूम हो कि 4.38 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता संबंधी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. अकहा जीएनबांध से कोलवारा होते कुल्हरिया गांव तक सड़क निर्माण 3 करोड 12 लाख की लगात से किया जाना है. ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क निर्माण हो रहा है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में पीसीसी सड़क एवं बाहरी हिस्से में कालीकरण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन गांव के जोड़ने वाली संपर्क पथ पर पूर्व पीसीसी सड़क बना हुआ है. जो काफी जर्जर हालत में है. जबकि संवेदक को तोड़कर सड़क निर्माण कराना चाहिए. लेकिन संवेदक ने उक्त पीसीसी सड़क पर गढ्ढे को भरते हुए ढलाई कर दिया. जब ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता संदीप कुमार को इसकी जानकारी दी गई तो उन्होने बताया कि संवेदक को कहा गया था कि जहां जहां गढ्ढा है उक्त जगह पर एक लेवल में ढलाई करके छह इंच ढलाई करना है. अगर संवेदक ने गलत ढलाई किया है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

