9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 सूत्री मांगों को लेकर होमगार्ड जवानों ने थाली पीटकर किया प्रदर्शन

गृह रक्षक असंतुष्ट होकर सरकार के विरूद्ध में धरना-प्रदर्शन करने को वाध्य हो गया

खगड़िया. कचहरी रोड स्थित मंदिर के समीप बिहार रक्षा वाहिनी स्वंय सेवक संघ ने मांगों लेकर धरना प्रदर्शन किया. मंगलवार को रक्षावाहिनी स्वंय सेवक संघ द्वारा शहर में थाली पीट-पीट कर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए. संघ के अध्यक्ष कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम मशाल जुलूस निकाल कर सरकार का विरोध किया जायेगा. अध्यक्ष ने कहा कि गृह रक्षकों द्वारा तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो कमेटी द्वारा आगे की रणनीति तय की जायेगी. धरना प्रदर्शन के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देश बंधू आजाद ने कहा कि गृह रक्षकों के भत्ता बढ़ोत्तरी के लिए गृह रक्षक के केन्द्रीय समिति डेली गेट सरकार से अवगत कराया गया था. जिसके बाद भी सरकार अनदेखी कर रही है. गृह रक्षक असंतुष्ट होकर सरकार के विरूद्ध में धरना-प्रदर्शन करने को वाध्य हो गया. धरना को संगठन सचिव सागर यादव, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, सहजानन्द कुमार, वीरेन्द्र कुमार, क्षत्री सिंह, ललन चौधरी, मो. निशार खां, चांदनी कुमारी, सुनिता कुमारी, सुजीत कुमार पासवान ने संबोधित किया. मालूम हो कि राज्य के गृह रक्षकों कि समस्या सरकार के पास वर्षों से लंबित चली आ रही है. बीते 10 अक्टूबर 2024 को गृह रक्षक सरकार के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना किया था. बीते 6 दिसम्बर को होमगार्ड स्थापना दिवस पर महानिदेशक सह महासमादेष्टा द्वारा भत्ता बढ़ोतरी, प्रत्येक वर्ष वर्दी भत्ता, 02 दिन अवकाश, मातृव्य अवकाश, 2 दिन एवं 2 माह तक ईलाजरत रहने तथा भत्ता दिए जाने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक एक भी काम नहीं हुआ. मौके पर गृह रक्षक अमित कुमार, अजीत कुमार, हीरालाल कुमार, सर्वोत्तम कुमार, राजीव पासवान, अशोक पासवान, अभिनंदन कुमार, विनोद कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel