मानसी. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बलहा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने हिस्सा लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार भारती के नेतृत्व में मंगलवार को बलहा बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 30 गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच के क्रम में महिलाओं की ऊंचाई, वजन, हीमोग्लोबिन, मूत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एचआईवी आदि की जांच की गयी. पीएचसी प्रभारी भारती ने गर्भवती महिलाओं को अपने भोजन में प्रोटीन एवं आयरन युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि नोनी का साग, रागी, पीले पके फल, दूध, मछली, कलेजी आदि का सेवन मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है. शिविर में सभी लाभुकों को कैल्शियम और आयरन की गोलियां वितरीत की गयी. मौके पर सीएचओ अमृत कुमार, सैदपुर सीएचओ रविशंकर कुमार, एएनएम नूतन कुमारी, शालनी कुमारी, इंदू कुमारी, आशा कार्यकर्ता रीना कुमारी, सुमन पटेल, अनिता देवी, पुष्पा देवी, कंचन देवी, रेखा देवी रुबी कुमारी, पुष्पा देवी, द्रोपती देवी, अरुणा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

