19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निकाह बाद रस्म के दौरान बाराती ने की हर्ष फायरिंग, गोली लगने से दूल्हे की हुई मौत

दूसरी फायरिंग करने के दौरान पिस्टल में कारतूस फंस गया.

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के वार्ड संख्या 5 की

खगड़िया. निकाह रस्म के बाद हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दूल्हे की मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बीते शनिवार की देर रात कुतुबपुर गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी मो. इमरान के 22 वर्षीय पुत्र मो. इरशाद की गोली लगने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि कुतुबपुर निवासी मो. अमजद के घर शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था. वर-वधू के निकाह बाद बारातियों के बीच छुआरा वितरण रस्म चल रहा था. इसी दौरान आगे में बैठे बरात पक्ष के एक युवक ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. पहली फायरिंग पंडाल छेद करते हुए निकल गयी. दूसरी फायरिंग करने के दौरान पिस्टल में कारतूस फंस गया. उसके बाद जैसे ही पिस्टल का ट्रिगर दबाया तो फायरिंग हो गया. गोली दूल्हे के गले में जाकर लग गयी. गोली लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए दूल्हे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने बेगूसराय बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बेगूसराय के चिकित्सक ने भी पटना रेफर कर दिया. इसी दौरान जख्मी दूल्हे की रास्ते में मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही शादी के घर में मातम पसर गया. लोगों के बीच चीख पुकार मच गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी मुकुल कुमार रंजन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

कहते हैं एसपी

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए विधि-विज्ञान विशेषज्ञ द्वारा जांच के लिए सूचित किया गया. घटना में शामिल व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई के साथ-साथ औपचारिक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel