8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अटल जयंती पर ई-किसान भवन में गुड गवर्नेंस डे संगोष्ठी आयोजित

जय जवान जय किसान जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान पर परिचर्चा बीएओ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में की गई

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के ई-किसान भवन सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर गुरुवार को गुड गवर्नेंस डे संगोष्ठी आयोजित की गई. जानकारी के मुताबिक उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ बीएओ प्रभात रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान जय जवान जय किसान जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान पर परिचर्चा बीएओ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में की गई. जबकि संचालन किसान सलाहकार के के कुणाल ने किया. कार्यक्रम के दौरान तकनीकी प्रबंधक रोशन कुमार, के के कुणाल किसान सलाहकार, अंशु प्रणय सहायक तकनीकी प्रबंधक, संजीव कुमार किसान सलाहकार ने जय जवान जय किसान जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान के तहत सभी किसानों को अपने खेतों में वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में हो रहे नए-नए अनुसंधान से अपडेट रहने की सलाह दी. इन्होंने किसानों से अनुरोध करते कहा कि जो भी खेती किसानों के द्वारा की जा रही है उसमें कुछ नई तकनीक का उपयोग कर उसका सारा रिकार्ड तैयार कर किसान आकलन करें कि नई तकनीक से उसकी उपज में कितनी वृद्धि हो रही है साथ ही उनके लागत में कितनी कमी हो रही है. इन सारी बातों को ध्यान में रखकर किसान अपनी खेती करें क्योंकि सच्चे मायने में किसान ही असली वैज्ञानिक एवं अनुसंधानकर्ता है. मौके पर प्रखंड कृषक सूचना सलाहकार समिति के अध्यक्ष छबीला शर्मा, कृषि समन्वयक आनंद कुमार, राम प्रकाश चौधरी, शंभू कुमार सिंह, किसान सलाहकार राज कपूर सिंह, उमेश कुमार, मिथिलेश कुमार, दिनेश पंडित, मुकेश कुमार, संजय कुमार राम, अभिनंदन कुमार, माधुरी कुमारी समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel