चौथम. थाना क्षेत्र के सरसवा पंचायत अंतर्गत सहोरबा गांव में शनिवार की शाम चार बजे ठनका गिरने से 15 वर्षीय किशोरी की मौके पर मौत हो गयी. मृतका की पहचान सहोरबा गांव के वार्ड नंबर नौ निवासी चंद्रदेव यादव के 15 वर्षीय पुत्री मंचन कुमारी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि किशोरी खेत से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज बारिश होने के कारण कड़ाकेदार आकाशीय बिजली गिरी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. बताया गया कि किशोरी के कुछ दूर पीछे साथ चल रहे परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा उसके शव को उठाकर घर लाया गया. किशोरी के मौत पर स्थानीय सरपंच सुभाष यादव, सहित स्थानीय राजेंद्र राम, मनोज यादव, संजय यादव, अंशु कुमार, पप्पू यादव, गिरीश यादव ने संवेदना व्यक्त किया है. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

