मानसी. प्रखंड अंतर्गत अमनी, सैदपुर, बलहा, पूर्वी ठाठा एवं पश्चिमी ठाठा पंचायत भवन में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विशेष आम सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता अमनी मुखिया बीरन सदा ने की. वहीं संचालन पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने किया. सभा में सभी जनप्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डब्लू पासवान, पूर्व सरपंच रामप्रवेश यादव, वार्ड सदस्य बाबूलाल साह, अहिल्या देवी, पंकज पंडित, कृषि सलाहकार शंभू ठाकुर, आवास सहायक राजकुमार, विकास मित्र, किशोर सदा आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक के बाद गांधी जयंती के अवसर पर गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान कर सड़क, आंगन और सार्वजनिक स्थानों की सफाई की. इस दौरान बच्चों और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

