8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार शिक्षा और शिक्षकों के सम्मान के प्रति पूरी तरह संवेदनशील: विधायक

शिक्षकों के सम्मान तथा सुविधा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है.

खगड़िया. रविवार को कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने नव-निर्वाचित सदर विधायक बबलू कुमार मंडल का स्वागत किया. बुके और माला से सम्मानित करते हुए शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. प्रधानाध्यापकों ने शिक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे विधायक के समक्ष रखे. विशेष रूप से मध्याह्न भोजन योजना की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापकों से अलग किए जाने की मांग पर जोर दिया. इसके अलावा विद्यालय स्तर पर उत्पन्न अन्य प्रशासनिक व संरचनात्मक समस्याओं को भी विस्तार से रखा. विधायक बबलू कुमार मंडल ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों द्वारा दिए गए हर सुझाव पर शत-प्रतिशत खड़े उतरेंगे. किसी शिक्षक को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने देंगे. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार शिक्षा और शिक्षकों के सम्मान तथा सुविधा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि आप सभी ने जिस विश्वास के साथ हमें चुनकर भेजा है. आपके उस विश्वास को अक्षुण्ण रखेंगे. हर कदम पर शिक्षकों के साथ खड़े रहेंगे. कार्यक्रम में जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जिला महासचिव राजीव रंजन, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापकों में कन्हैया लाल पंडित, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार पंडित, बुलबुल कांत ठाकुर, विवेकानंद चौरसिया, जयराम कुमार सिंह, राजेश कुमार, ओमप्रकाश पंडित, अमरकांत शरण, कुलदीप सिंह पटेल, प्रभाकर मंडल, कैलाश चन्द्र पंडित, राजकुमार सिंह, नीरज कुमार, प्रकाश सिंह, पंकज पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel