महेशखूंट. थाना क्षेत्र के राजाधाम गांव के समीप चौथम निवासी सज्जन मस्कारा के पुत्र आशुतोष कुमार से 6 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने गोगरी उसरी गांव निवासी मंटू यादव के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सूरज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. महेशखूंट पुलिस ने गोगरी पुलिस के सहयोग से मंगलवार की देर रात उसरी गांव से गिरफ्तार किया. महेशखूंट थाना क्षेत्र के राजधाम गांव एचपी गैस एजेंसी के समीप बीते 28 जुलाई 2025 को बदमाशों ने चौथम निवासी सज्जन मस्कारा के पुत्र आशुतोष कुमार का छह लाख रुपये हथियार के बल पर लूट लिया था. बताया जाता है कि आशुतोष कुमार जमीन बेचकर जमालपुर से 6 लाख रुपये ई-रिक्शा पर बैठकर ले जा रहा था. घटना के बाद पुलिस ने लूट में शामिल आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर पहले जेल भेज दिया था. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया गिरफ्तार सूरज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

