पुराने सदर अस्पताल परिसर में पीएचसी ने किया नसबंदी शुरू
खगड़िया. सदर अस्पताल के पुराने परिसर स्थित प्रसव कक्ष में नसबंदी शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन आईएमए के पूर्व सचिव सह प्रसिद्ध सर्जन डॉ प्रेम कुमार, जनरल सर्जन डॉ गुलसनोवर, सदर पीएचसी प्रभारी डॉ सुशांत कुमार सौरव ने फीता काटकर किया. पीएचसी प्रभारी डॉ सुशांत ने बताया कि पुरूष नसबंदी के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में सर्जन डॉ प्रेम कुमार द्वारा नसबंदी किया गया. उन्होंने बताया कि शेष यादव, राजो चौधरी तथा राजीव कुमार का नसबंदी किया गया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक लाभार्थि को तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जबकि उत्प्रेरक को चार सौ रुपये दिया जाता है. इधर, डॉ गुलसनोवर ने शिविर में 20 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि अब तक 891 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया, जबकि 11 पुरुषों का नसबंदी किया गया. शिविर 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार, बीसीएम प्रभाकर कुमार, निर्मला कुमारी आदि मौजूद थे.——
महिला ने तीन बच्ची को दिया जन्म
खगड़िया. सदर अस्पताल में सोमवार को एक महिला ने तीन स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया है. एक साथ तीन बच्ची का प्रसव कराया गया. प्रसव प्रभारी उपासना कुमारी ने बताया कि माड़र निवासी महिला का नॉर्मल डिलीवरी हुआ. सफल प्रसव में जीएनएम शोभा कुमारी का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

